सी. एण्ड डी. वेस्ट से नगर के पेड़ पौधों को किया जा रहा सुरक्षित’नगर वासियों से की खुले में सीएनडी वेस्ट न डालने की अपील

बेमेतरा 28 अक्टूबर 2023/- किसी भी तरह के निर्माण कार्य के दौरान निकले मलबे को निपटाने की जिम्मेदारी भवन के मालिक या बिल्डर की होगी। जिसके लिए नगरीय निकाय बेरला ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। निकाय ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत मलबे को अगर इधर-उधर कहीं भी फेंका तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल निपटारे के संबंध नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे ने सख्त निर्देश दिए है कि कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएनडी) मलबे सहित प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों को कम करने की तत्काल आवश्यकता है। भवनों का निर्माण तथा पुनर्निर्माण करने वाले सभी मालिक एवं बिल्डर इस दौरान उत्पन्न होने वाले मलबे का या तो खुद निपटान करें या फिर सी एण्ड डी प्लांट पर संपर्क करें। ताकि नियम अनुसार सी एण्ड डी वेस्ट का निस्तारण किया जा सके और शहर वासियों को लाभ प्राप्त हो सकें।      श्री दुबे ने सी बेस्ट फ्रॉम वेस्ट के तहत सी.एण्ड डी. वेस्ट से नगर क्षेत्र के पेड़ पौधों को ट्री गार्ड बनाकर सुरक्षित करने का आइडिया आया। शहर में पड़े सभी सी.एण्ड डी. वेस्ट को संग्रहित करने नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ एवं टीम को निर्देशित किया गया। अधिकारी श्री वनीष दुबे के पहल पर नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस (सी. एण्ड डी. वेस्ट) अर्थात मलबा से शहर को सुंदर बनाने तथा पेड़ पौधों को सुरक्षित करने नवाचार एवं अभिनव पहल किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सी.एण्ड डी. वेस्ट से पेड़ पौधों को सुरक्षित करने के साथ साथ नगर क्षेत्र में सेल्फी पॉइंट बनाकर सिटी ब्यूटीफिकेशन हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके पूर्व से भी प्लास्टिक कचरे से सेल्फी पॉइंट और कपड़े से पैरदान, झोला आदि बनाने का कार्य स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।   उन्होंने कहा कि निर्माण एवं विध्वंस के दौरान उत्पन्न सी.एण्ड डी. वेस्ट का प्रबंधन एक चुनौती पूर्ण होता है। यदि इसका त्वरित उचित निपटान नही किया जाता है तो ये सड़क और नाली के किनारे फैलकर शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता में बाधा उत्पन्न करती है। मलबा उठाने के लिए नगर पंचायत के द्वारा टोल फ्री नं. निदान 1100 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमे कॉल कर मलबा उठाने अनुरोध किया जा सकता है जिसकी जानकारी हेतु जगह जगह वाल पेंटिंग भी किया गया है। बावजूद इसके लोग इस सुविधा का लाभ नहीं लेते हैं और मलबा सड़क किनारे छोड़ देते है। इस सम्बंध ने समय समय पर नगर पंचायत के द्वारा कार्यवाही की जाती है जिसमें सम्बन्धित को नोटिस देकर 2 दिवस के भीतर मलबा उठाने अनुरोध किया जाता है, नहीं उठाने की स्थिति में मलबा जप्ती तथा जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *