बस्तर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान : कांग्रेस सरकार बनी तो स्कूल से कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा

कोंडागांव I कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोंडागांव जिले के फरसगांव में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए. उन्होंने सभा में तेंदूपत्ता पर आदिवासियों को हर साल 4000 रुपए का बोनस देने की घोषणा की. सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकारी स्कूल और कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. चाहे मेडिकल कॉलेज हो, इंजीनियरिंग, एग्रीक्लचर कॉलेज हो, पढ़ाई के लिए एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा.

कांग्रेस की अब तक की बड़ी घोषणाएं
  • प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी
  • किसानों का कर्जा माफ
  • 17 लाख परिवारों काे आवास
  • जातिगत जनगणना
  • स्कूल से लेकर काॅलेज तक की मुफ्त शिक्षा
  • तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, सरकार दो तरह की होती है, एक सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों को मदद करने में अपनी पूरी शक्ति लगा देती है. दूसरी सरकार चुने हुए अरबपतियों अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आते हैं बड़े-बड़े वादे करके जाते हैं. हर एकाउंट में 15-15 लाख डालने की बात कही थी. कई वादे किए पर एक वादे उन्होंने पूरा नहीं किए. कांग्रेस जो कहती है उसे करके दिखाती है.

राहुल गांधी ने कहा, पिछले चुनाव में 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, जिसे पूरा किया. आज धान की कीमत 2640 रुपए प्रति क्विंटल है, ये कुछ ही समय में 3000 रुपए तक हो जाएगा. किसानों की कर्जमाफी का वादा भी निभाया. मोदी सरकार ने 14 लाख अरब रुपए उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया. हमने किसानों का कर्जमाफ किया. अब फिर से किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, बस्तर की जल जंगल जमीन पर आदिवासी का हक है इसलिए हमने पेशा कानून लाया. 15 साल तक भाजपा की सरकार रही पर पेशा कानून नहीं बना पाई. मोदी सरकार जल, जंगल और जमीन को अडानी को देना चाहती है और हम आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा करना चाहते हैं. जाति जनगणना में हमने काम किया पर बीजेपी ने जो हमने आंकड़े निकाले थे उसे छुपाकर रखा है. नरेन्द्र मोदी ये आपको नहीं बताना चाहते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *