। रायपुर, सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच तथा बेटी बचाओ मंच चिरमिरी के पदाधिकारियो ने प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष मिथिलेश पाराशर के दिशा निर्देश में नगर की बेटियों को माता के नौ रूप में श्रृंगार कर समाज को संदेश देने का प्रयास किया। आयोजित माता रानी के जस गीत अवसर पर देवी के विभिन्न रूप में सजे बेटियों ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने, नारी अत्याचार का विरोध, नारी हितों को संरक्षण जैसे नारे लिखे तख्ती थामे हुए थे । उक्त अवसर पर महिला मंच एवं बेटी बचाओ मंच के पदाधिकारी श्रीमती रजनी तिवारी ,ममता सिंह , आंचल सलूजा ,श्रीमती स्वाति, कंचन द्विवेदी ,भारती गुप्ता ,विभूषित, दुर्गा तिवारी, आरती ,साधना, अंजना ,संतोषी तथा नागरिक गण उपस्थित थे।