पाटन। राष्ट्रीय तम्बाकू रोग नियंत्रण कानून के तहत हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर घुघवा के द्वारा स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघवा मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर सीएचओ रूबी वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने उपस्थित समस्त स्कूली बच्चों को तम्बाकू ,बीड़ी ,सिगरेट ,शराब आदि के सेवन से मनुष्य एवं समाज को होने वाले नुकसान व् दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पादों में बहुत ही खतरनाक रासायनिक पदार्थ पाये जाते है जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक होते है इनकी वजह से बेचैनी,पढाई में मन न लगना, एकाग्रता में कमी ,सीने में दर्द ,खांसी, टीबी रोग ,फेफड़े की अन्य बीमारिया ,हृदय रोग ,कैंसर आदि रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है एवं मनुष्य के व्यक्तित्व में परिवर्तन होने लगता है साथ ही बीड़ी, सिगरेट ,गुटखा आदि के सेवन से शारीरिक ,मानसिक, आर्थिक नुकसान के साथ साथ पर्यावरण को भी अत्यधिक नुकसान होता है।
इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शपथ लिया कि तंबाकू एवं किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का कभी सेवन नही करेंगे साथ मे समाज मे भी नागरिकों को इसके दुष्प्रभाव को बताते हुए इससे दूर रहने हेतु जागरूक करेंगे एवं धूम्रपान रोकने के लिए बनाये गए कानून कोटपा एक्ट के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया । साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से भी तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ रूबी वर्मा एवं आरएचओ प्रीति वर्मा एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे ।