नवरात्र पर्व की दीप की तरह सबके जीवन खुशियों से जगमगाते रहे – विजय बघेल

दुर्ग सांसद विजय बघेल नवरात्रि पर्व पर विभिन्न दुर्गा पंडाल में जाकर पूजा में हो रहे शामिल,,

पाटन /* दुर्ग सांसद व भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा के विजय बघेल क्षेत्र के दुर्गा पंडाल में पंहुचकर पूजा अर्चना कर रहे है!इसी कड़ी में आज श्री गंजपारा दुर्गोत्सव समिति पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग पहुंचे ! जंहा पर माँ दुर्गा की दर्शन कर पूजा अर्चना किया साथ ही क्षेत्र के जनता की खुशहाली की कामना किया! विजय बघेल ने कहा नवरात्रि का पर्व हमेशा सबके जीवन में खुशियाँ की तरह जगमगाते रहे! सबके घर में सुमति, एकता हो! माँ दुर्गा की कृपा से सबके बच्चे संस्कारवान बने!अंचलवासीयों की खुशहाली का कामना किया!उन्होंने बताया की पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग की माँ दुर्गोत्सव समिति द्वारा विगत 56 वां वर्ष से सतत विराजमान हो रही है! हमेशा से यंहा की झाँकिया सुन्दर व मनोरम रहती है!इस अवसर पर संतोष रूँगटा , संजय

रूंगटा,चतुर्भुज राठी, कृष्णाकुमार दुबे, राधेश्याम शर्मा, महेंद्र केसरिया, रवि पी डी आर, विकेश मिश्रा, कमल रूंगटा, नवल अग्रवाल,शैलेश, सहित आयोजक समिति नागरिक जन उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *