बेमेतरा,,, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आज विधानसभा निर्वाचन के सन्दर्भ मे निर्मित संगवारी मतदान केंद्रों एवं दिव्यांग मतदान केन्द्रो के अधिकारियों के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ ही मतदान वितरण एवं जमा हेतु नियुक्त एवं प्रथम प्रशिक्षण मे अनुपस्थित कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण मे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से परिचित कराया गया, मतदान मशीन (ई वी एम) को जोड़ने, सील करने एवं उसकी सम्पूर्ण क्रिया विधि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया साथ ही प्रशिक्षण लेने वालों ने मशीन का प्रायोगिक संचालन करके देखा। मास्टर ट्रेनर ने मतदान के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों जैसे मॉक पोल, निविदत्त मत, चैलेंज मत, परीक्षण मत आदि की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के प्रभारी एस डी एम उर्वशा, सहायक नोडल अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं सुनील तिवारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उक्त प्रशिक्षण मे जिले मे निर्मित 30 संगवारी मतदान केंद्रों एवं 3 दिव्यांग मतदान केंद्रों के तथा रिजर्व अधिकारी उपस्थित थे |