सांसद विजय बघेल ने सभी नव प्रवेशीयों को गमछा पहनाकर किया स्वागत,,
पाटन /* विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव की महिलाओं तथा पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया! विदित हो आज सेक्टर 5 भिलाई स्थित सांसद निवास में नीलू वर्मा एवं शंकर वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य शैली व सांसद विजय बघेल से प्रभावित होकर नवागांव के लगभग 20 लोगों ने भाजपा परिवार की सदस्यता लिया! सांसद विजय बघेल ने सभी नव प्रवेशीयों को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया!भाजपा शामिल होने वालों मे प्रमुखरूप से देहुती यादव, केशव यादव,संतोषी विश्वकर्मा, अमरीका यादव,मुन्नी यादव,कुमारी वर्मा,उषा वैष्णव,सीता वर्मा,अयूब खान,यसोदा वर्मा,लक्ष्मी वर्मा,कुलेश्वर वर्मा, यशवंत वर्मा,पवन वर्मा विजय वर्मा,तुलेश वर्मा,अनिल वर्मा बलदाउ वर्मा सहित लोगों ने सदस्यता लिया!इस अवसर पर, नीलू वर्मा,शंकर वर्मा, सोहन साहू, पोषण वर्मा, प्रताप कोसरे,राजेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा, कोमल वैष्णव, नासिर प्रकाश देसमुख, होरी यादव, हरप्रसाद अडील सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!