उतई । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्र नगर पंचायत उतई एवं ग्राम डूमरडीह में जोन सेक्टर एवम बुथ कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न हुई सभी को उनका प्रभार बांटा गया सभी को मिलकर काम करने हेतु निर्देशित किया गया सभी ने मिलकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को मिलकर चुनाव में विजय श्री दिलाने का का संकल्प लिया विधानसभा प्रभारी जी ने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान नेता जननेता भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा है जैसे किसानों के लिए राजीव गांधी किसान योजना सभी किसानों का प्रत्येक एकड़ के पीछे 20 क्विंटल धान खरीदी इस वर्ष से भूमिहीन कृषकों को सहायता प्रदान करना बेरोजगार साथियों को बेरोजगारी भत्ता प्रत्येक छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बिजली बिल हाफ योजना हमारी संस्कृति के प्रत्येक पहलुओं पर ध्यान आकर्षण कर उनको बढ़ावा देना साथ ही साथ ताम्रध्वज साहू के द्वारा नगर एवं ग्राम में किए कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाकर उन्हें पूनः एक बार विजय दिलाने के लिए संकल्प लिया गया इस दौरान जोन प्रभारी दिवाकर गायकवाड डीकेंद्र हिरवानी सेक्टर प्रभारी तोषण साहू सेक्टर प्रभारी एवं ग्राम डुमरडीह प्रभारी प्रहलाद वर्मा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम बुथ प्रभारी मुकेश साहू भावेश साहू डुमरडीह बुथ प्रभारी उमेंद्र जांगड़े कोमल सोनवानी देवा मारकंडे सूर्यप्रकाश टंडन टिकेश्वर बघेल मनीष मंडले कांग्रेस पार्टी के समर्थक साथी पार्षद। सुरता सिंह गढे वीरेंद्र गोस्वामी एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू खुमान साहू पूर्व पार्षद संजय गोस्वामी अजय वर्मा योगेश मंडले सोनू वर्मा एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।