छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 53 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें से 9 महिला नेताओं को भी टिकट मिला है. वहीं प्रदेश के एक हाई प्रोफाइल सीट कुरुद से भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर के खिलाफ महिला प्रत्याशी तारणी चंद्राकर को चुनावी मैदान पर उतारा गया है. वहीं धरसींवा विधानसभा सीट से छाया वर्मा को टिकट मिला है.