पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर पाटन के प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव व परीक्षा प्रभारी बीएम साहू जानकारी देते हुए बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के निर्देशानुसार 20 अक्टूबर 2023 से पूरक परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है इस वर्ष पूरक परीक्षा में पाटन महाविद्यालय को केवल तृतीय पाली में बीए संकाय के परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित करने का दायित्व मिला है। प्रथम पाली में बीएससी वह द्वितीय पाली में बीकॉम की परीक्षार्थियों को शासकीय महाविद्यालय उतई में जाकर परीक्षा देना होगा यह इस आशा से जारी किया गया है पूरक परीक्षा का केंद्र शासकीय महाविद्यालय पाटन को बनाया जाता रहा है इस परीक्षा केंद्र में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा में शासकीय महाविद्यालय रानीतराई व शासकीय महाविद्यालय पाटन के बीए संकाय के परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे।