छुरा @गरियाबंद जिला अंतर्गत आने वाले नप छुरा में इस बार नवरात्र पर्व को लेकर माँ शीतला मंदिर में बेहतर तैयारियां की गई है । माँ शीतला मंदिर में प्रतिवर्ष प्रज्वलित मनोकामना ज्योति संख्या में इजाफा हो रहा है । नगर के गणमान्य नागरिक बताते हैं कि यहां माँ शीतला से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है। नवरात्र के प्रथम दिवस में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा की तैयारी में लगे हुए थे । ढलते शाम को माँ शीतला की पूजा अर्चना बइगा एवं सार्वजनिक शीतला समिति के नेतृत्व में ततपश्चात ज्योत ज्वारा बोआई कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। माँ शीतला के पूजा अर्चना के बाद मनोकामना ज्योति प्रज्वलित श्रद्धालुओं द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार इस बार ज्योति छुरा क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालूगण ज्योत प्रज्वलित कराए ही है। इसके साथ ही अमेरिका मुम्बई मध्यप्रदेश के श्रद्धालुगण यहां मनोकामना ज्योति प्रज्वलित कराये है। इस बार तेल ज्योति 1495 एवं घी ज्योति 24 की संख्या में प्रज्वलित हुई है। माँ शीतला के दरबार मे दिनभर सेवा भजन जसगीत चलने से आसपास का वातावरण माँ के भक्ति में डूबा हुआ नजर आता है। मंदिर में लगे झालर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही प्रतिदिन प्रसादी वितरण भी किया जाता हैं।यहां की प्रमुख मान्यता यह है कि इस शहर में कोई भी दुर्गा मूर्ति की स्थापना नही की जाती। कहा जाता है कि यहां सिर्फ हमारी आराध्य सिर्फ एक ही देवी है वो है माँ शीतला । वही एक बार स्थापना हुआ जिसने स्थापना किया था उसके साथ अनहोनि घटना घटी तब से माँ शीतला को ही नवरात्र से लेकर बारो माह पूजते आ रहे हैं ।माँ शीतला मंदिर छुरा के तैयारियां में सार्वजनिक शीतला समिति ,सेवुक समाज एवं छुरा नगर के सभी लोग बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।