दुर्ग। शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ में लगभग 4000 हजार उच्च श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति सभी पांच संभागों में मई 2023 में की गई है। दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर चौकी, कवर्धा जिले में की गई है। जिसमें दुर्ग संभाग के 438 शिक्षक सम्मिलित हैं। प्रमुख सचिव के आदेशानुसार एकतरफा कार्यमुक्त आदेश संभाग द्वारा जारी किया गया। एकतरफा कार्यमुक्त का पूर्व माध्यमिक शाला गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के महत्वपूर्ण विषय के शिक्षकों को कार्यमुक्त करने पढ़ाई 6वीं, 7वीं एवं 8वीं सबसे महत्वपूर्ण नींव है जो पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।
मधुकांत यदु प्रदेश अध्यक्ष छग प्रदेश शिक्षक संघ ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में अर्जित एवं चिकित्सा की सुविधा होने के छुट्टी को समायोजित करके वेतन भुगतान किया जाता है परंतु वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को वेतन के लाले पड़ गये हैं। घर में माता-पिता का तबियत, शिक्षकों के पुत्र- पुत्रियों की पढ़ाई, उच्च शिक्षा इंजीनियरिंग, मेडिकल, गृह ऋण, कार ऋण का भुगतान नहीं हो पा रहा है। अनावश्यक ब्याज बैंक को दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन को चुनाव कार्य के लिए शिक्षकों की कमी हो रही है। निर्णय लेकर वेतन भुगतान एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाला में कार्यभार ग्रहण संबंधी आदेश किया जाए। चुनाव आयोग को भी कर्मचारी की कमी के लिए पत्र व्यवहार करने का आग्रह करते हैं। दशहरा, दीपावली राष्ट्रीय त्यौहार में वेतन भुगतान नहीं करने से शिक्षक-शिक्षिकाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसका परिणाम शासन-प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।