दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में वक्त है बदलाव का : ललित चंद्रकार
उतई।उतई भाजपा मंडल के अंतर्गत आज उतई नगर के भाजपा कार्यालय मनोहर प्लाजा में भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री ललित चंद्रकार ने लोगों की समस्याओं को सुना और लोगो से हाथ जोड़कर,चरण छूकर आशीर्वाद मांगा ।उन्होंने कहा कि ये वक्त है बदलाव का है। सात 17 नवंबर को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों विजयी बनाने का आग्रह किया।
उतई मिनीमाता चौक सहित जगह जगह हुआ भव्य स्वागत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन जी ने कहा कि 15 वर्षों से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्य रुक गया है इस बार भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्रकार को जीताकर दुर्ग ग्रामीण मे विकास कार्यो का परचम लहराए। उन्होंने आगे कहा कि देश का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम रोशन किया,केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगो को बताई।जिला मंत्री रोहित साहू ने कहा कि गरीबो के छत छीनने वाली सरकार को इस बार हम सभी को मिलजुल कर बदलना है। केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान मे रखकर काम करती है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष उतई फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री द्वय सोनू राजपूत, पुकेश चंद्रकार, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु,शीतला ठाकुर,फलेंद्र सिंह राजपूत,लक्ष्मीनारायण साहू,रूपेश पारख,रामकृष्ण साहू,करन सेन,भूपेंद्र साहू,इमरान खान,नवाब खान,गिरेश शर्मा,चंदू देवांगन, बिमला कामड़े,चिंटू सिन्हा,तुलुराम साहू,छबिलाल साहू,अमित चंद्रकार,अजीत चंद्रकार,अजय चौहान,पार्षद सतीश चंद्रकार, भीमसेन सिन्हा, शुभम वर्मा,राजूलाल साहू,माधो साहू,रोशन साहू,भूषण साहू,राकेश साहू,सरपंच वामन साहू,सरपंच राजूलाल देशमुख,शत्रुहन साहू,डॉ अनिल साहू,सुखीतराम यादव,राजेश साहू,आलोक साहू,चेतन साहू,बृजमोहन साहू,पूरन बघेल,लता सोनवानी,सुनीता वर्मा,हरीश यादव,बोधन यादव,बंटी ठाकुर,नरेंद्र साहू,आशीष साहू,नरेंद्र निर्मलकर,प्रवीण सिंह राजपूत,डुमेश साहू,राकेश देवांगन, नवीन चंद्रकार, हुबलाल चंद्रकार, वैभव देवांगन,सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।