बेलतरा के नागरिकों सहित तमाम प्रादेशिक संगठन क्रांति गुरूजी को टिकट दिलाने हो रहे लामबंद

बिलासपुर। भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के लगभग सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश किया है,जहाँ वरिष्ठ समाजसेवी सह शिक्षाविद क्रांति साहु जिन्हें क्षेत्र के लोग स्नेहवश गुरूजी कहकर पुकारते हैं उनकी क्षेत्र के सर्व समाज के जनमानस व विभिन्न संगठनों में मजबूत पैठ और साफसुथरी छवि है,उन्हें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के मांग को लेकर विभिन्न प्रादेशिक संगठनों सहित स्थानीय लोग हो रहे लामबंद।
जी हाँ, सूत्रों की माने तो पीसीसी सहित कांग्रेस आलाकमान की सिरदर्द बन गई बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षाविद क्रांति साहु गुरूजी लोगों की पहली पसंद के रूप में उभर रहे है क्योंकि बेलतरा क्षेत्र की जनता का कहना है कि विधायक जो भी रहा हो सभी ने सेवा के नाम पर सिर्फ ठगा ही है, वहीं किसी राजनैतिक पृष्ठभूमि से न होते हुए भी क्षेत्र के मोहरा गांव की निवासी शिक्षाविद् व वरिष्ठ समाजसेवी क्रांति साहु अपने चिकित्सक बच्चों के साथ इमानदारी पूर्वक, निःस्वार्थ भाव से निरंतर वर्षों से उनका निःशुल्क व निःस्वार्थ सेवा कर रहे है वह हो उनके बेलतरा क्षेत्र से अगले विधायक।
वहीं कांग्रेस के पास वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् क्रांति साहु से बेहतर और दमदार चेहरा नहीं है जो आसानी से भाजपा के अभेद्य किला बेलतरा में कांग्रेस का विजय परचम लहरा सके।

विदित हो क्रांति साहु गुरूजी छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ एससी,एसटी,ओबीसी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश महासचिव, श्री सतगुरू कबीर आश्रम समिति के अध्यक्ष, शिक्षक कांग्रेस के महत्वपूर्ण दायित्वों सहित प्रदेश साहु समाज के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
वहीं शिक्षाविद क्रांति साहु को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने के लिए मांग करने वालों में प्रदेश अपाक्स कर्मचारी अधिकारी संगठन,प्रदेश रसोइया संगठन, प्रदेश अनियमित कर्मचारी संगठन, संत कबीर आश्रम समिति, प्रदेश साहु समाज, शिक्षक कांग्रेस संगठन,बेलतरा में निवासरत केन्द्रीय व राजकीय कर्मचारी अधिकारियों सहित श्री साहु द्वारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कैरियर मार्गदर्शन कैंप,नशामुक्ति अभियान, रोजगार स्वरोजगार कैंप से लाभान्वित हजारों लोग शामिल है जो हस्ताक्षर अभियान व विभिन्न पत्राचार के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष अपनी मांग को रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *