उतई । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पुनः एक बार उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के समर्पित साथियों ने मिलकर ताम्रध्वज साहू को बधाई प्रेषित की एवं आगामी चुनाव में मिलकर उन्हें जिताने के लिए संकल्प लिया। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम संयोजक प्रहलाद वर्मा पार्षद वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंग गढ़े सरपंच रोशन साहू जी दिलीप साहू गोवर्धन बारले एलडरमैन प्रेम नारायण साहू विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू अन्य पिछड़ा विभाग के दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष अरुण वर्मा युवा कांग्रेस के महासचिव निलम मारकंडे युवा साथी तूकेश्वर ठाकुर एवं दुर्ग ग्रामीण अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।