दुर्ग। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जिले में जागरूकता कार्य किया जा रहा है । कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अपर कलेक्टर एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रोहित व्यास के दिशा निर्देश में 10 एवं 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अभिनेत्री स्मृति कालरा नोनी जोहार योजना कार्यक्रम में शामिल हुई उनके द्वारा राज्य के सभी जिलों में किया जा रहे स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना किया गया ।सामाजिक कार्यो में अग्रणी जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के द्वारा महिला स्वावलंबन,महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान एवं जागरूकता के कार्य के साथ-साथ लोकतंत्र के निर्माण में भी लगातार सहभागिता रही है उनके द्वारा गत दिवस 5 अक्टूबर को इको फ्रेंडली धान बैच के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के शुभंकर चुनई चिरई दुर्ग के माध्यम से मतदाता जागरूकता कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया । सेल्फी जोन का निर्माण करके मतदाता को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा ।
नए मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, नई दुल्हन एवं तृतीय लिंग मतदाताओं को जागरुक करते हुए अभी तक लगभग 5000 मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से जागरूक करने का प्रयास किए हैं । उनके द्वारा लगभग 3000 धान के चुनई चिरई बैच निःशुल्क वितरण किया गया है। जीविका स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू ने बताया की नोनी जोहार कार्यक्रम के अंतर्गत मुंबई से अभिनेत्री स्मृति कालरा का आगमन ग्राम कोड़िया में हुआ जहां पर शौर्य युवा संगठन कोड़िया एवं जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के द्वारा पारंपरिक रूप से अभिनेत्री कालरा जी का स्वागत किया गया । जीविका स्व सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ के आभूषण रुपया के माध्यम से स्वागत किये, स्व सहायता समूह के बने उत्पाद इको फ्रेंडली तिरंगा धान बैच में अभिनेत्री कालरा जी का फोटो लगाकर उन्हें भेंट किये । जिन्हें अभिनेत्री कालरा द्वारा बहुत सराहा गया व अपने इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया में भी स्थान दिया तथा युवोदय टीम दुर्ग के द्वारा कागज से बने बस्तर आर्ट व कोड़िया के संगठन द्वारा गोदना आर्ट से बने गमछे को भेंट किया गया। अभिनेत्री कालरा जी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए सेल्फी जोन में सेल्फी भी लिए। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के युवा अधिकारी नितिन शर्मा, नरोत्तम साहू (शिक्षक), अभिषेक सपन (मटपरई शिल्पकार) , शशिकांत जांगड़े (गीतकार), श्रीमती ललेश्वरी साहू, यादवेंद्र साहू एनवायवी, आदित्य भारद्वाज सहायक प्राध्यापक, गायत्री निषाद, देवकी टंडन, चंचल साहू, सुभद्रा गंधर्व, जीवनत्रिन साहू, सविता साहू तथा दुर्ग के दूत युवोदय टीम,शौर्य युवा संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे ।