रायपुर, द्वादशी श्राद्ध अवसर पर राजीव लोचन फाउंडेशन ने पितरों को तर्पण के साथ ब्रह्म भोज का आयोजन किया। नीलकंठ सदन विप्र नगर में आयोजित श्राद्ध तर्पण अवसर पर राजीव लोचन फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के पितरों के नाम कुश, तिल, चावल व जौ से पूजा, अर्चना अर्पण व तर्पण किया। तर्पण पश्चात फाउंडेशन की ओर से ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के सचिव आशीष मिश्रा ने बताया कि पूर्वजों को प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करने की दृष्टि से पितृपक्ष में तर्पण का विशेष महत्व है। उक्त अवसर पर रवि प्रकाश शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, विनोद मिश्रा प्रदीप मिश्रा अरुण मिश्रा, अरविंद मिश्रा ललित मिश्रा, संजय मिश्रा, अतुल मिश्रा, आलोक मिश्रा, अजय मिश्रा ,आशुतोष मिश्रा, मुकेश मिश्रा, सुमित मिश्रा आदि ब्रह्म भोज में शामिल हुए। ललित मिश्रा अध्यक्ष