नगर पंचायत पाटन के विभिन्न वार्डो में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक का दौर जारी,,**•भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर नगर पंचायत के10लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

पाटन / नगर पंचायत पाटन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक विभिन्न वार्डो में चल रही है!इसी क्रम में आज वार्ड क्र.1,2,3और 9 में बूथ बैठक रखा गया! जिसमें प्रमुख रूप से सांसद विजय बघेल के अनुज संजय बघेल,खेमलाल साहू मंडल अध्यक्ष, एवं नगर भाजपा अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, महामंत्री छोटे लाल देवांगन पाटन नगर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ!*•नगर पंचायत पाटन के 10 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश,,* नगर पंचायत पाटन के 10लोगों ने भाजपा प्रवेश किया! सभी नव प्रवेशी कार्यकर्त्ताओं को मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू तथा सांसद विजय बघेल के अनुज संजय बघेल ने गमछा पहनाकर सुवागत किया!भाजपा प्रवेश करने वालों में रामनारायण वर्मा,गजेंद्र निषाद,कोमल पटेल,जगदू बारिक,राजू बाग,हाडु नाग, सूरज नाग, राजू भेदवा, हेमलाल साहू,कबीर साहू सहित10 लोगों ने भाजपादेवनारायण भाले,डागेश्वर वर्मा, त्रिलोक भाले,पार्टी में प्रवेश किया!ईस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष निक्की भाले,गंगादीन साहू,मोती लाल, देवव्रत, छोटेलाल देवांगन,गजेंद्र निषाद,राजू, देवेंद्र ठाकुर,हरिराम निषाद, रामनारायण,शहीद कुरैसी,शुभम शर्मा,लवी भाले, तोकेश भाले, सागर सोनी,सरजू मरकाम,योगेश सोनी, निशा सोनी,संजय कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *