भिलाई 3,,, अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम जनता स्कूल भिलाई 3 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि बालिका के स्वास्थ्य, शिक्षा,एंव पोषण पर जागरूक किया गया प्राचार्य श्रीमती मीरा अनिल कुमार ने बताया कि पहले लड़कियों की 10ओर12वी उम्र में शादी परिवार वाले करा देते थे आगे उनकी शिक्षा रूक जाती थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की जागरूकता अभियान के फलस्वरूप अब लड़कियों की शिक्षा पर परिवार भी ध्यान रखते हैं मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को स्वास्थ्य का स्तर सुधारने के महत्व को बताया कि रक्त अल्पता से बचाने आयरन फोलिक एसिड अभियान चलाकर लड़कियों को मजबूत बनाने का प्रयास है अच्छा खान पान रखने से दृढ़ता, एकाग्रता ओर मानसिक रोगी से बचाव करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है बालिकाओं के अधिकार पर डा आशीष शर्मा ने कहा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए खेलकूद, नौकरियों,जाब आगे आना अत्याचार, शोषण पर मुखर होकर अपनी भागीदारी निभाएं बालिकाओं को अपने इंटर्नल मामलो में अपनी मां,बहन,भाई ओर पिता को बातें साझा करना होगी जिसमें उनके स्वास्थ्य का समय-समय पर समुचित उपचार करने मदद हो सके कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बनाए गए पोस्टर प्रकाशित किया गया ओर सर्वक्षेष्ठ पोस्टर बनाने वाले बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम स्कूल समन्वयक खिलेश वर्मा,एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास एएनएम हेमलता गीते आर एच ओ यशवंत साहू देवेन्द्र राजपूत सहित स्कूल शिक्षा विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का सहयोग रहा