विधानसभा चुनाव 2023: देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान,छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिये आज चुनाव की तारीखों का एलान होगा। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग का होगा प्रेस कांफ्रेंस। जिसके बाद पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के तारीखों की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही इन सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा।
आचार संहिता प्रभावशील होते ही नियमानुसार आचार संहिता में प्रतिबंध कार्यों पर रोक लग जाएगी। इसके साथ ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थल और शासकीय भवनों में लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, एलईडी और अन्य प्रचार सामग्रियों को 24 घंटे के अंदर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश के 230 , छत्तीसगढ़ के 90, राजस्थान में 200,तेलंगाना में 119 ,मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा।