अचानकपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने किया रक्तदान

पाटन। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर में निःशुल्क रक्त जांच परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही 57 लोगों ने खून जांच परीक्षण कराकर अपना ब्लड ग्रुप और हिमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। समिति द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग जिलों पर समय-समय पर रक्तदान शिविर के साथ ही जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में 8 अक्टूबर दिन रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मनोज कश्यप 23 वांँ, संदीप यादव 20 वा, दुष्यंत साहू 12 वा, रमेश साहू 9 वाँ, रोशन नेताम 5 वाँ पप्पू साहू 16 वाँ बार रक्तदान किए। शिविर में 21 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। सबसे उम्रदराज लोगों मे रघुनाथ साहू 59 वर्ष ने अपना 5 वा रक्तदान किया। वरिष्ठ नागरिकों का साल श्रीफल एवं समिति के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, सचिव मनोज कश्यप, वरिष्ठ संचालक पप्पू साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में जो ब्लड एकत्र हुआ है उसे थैलेसीमिया, सिकलसेल, दुर्घटना पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं, ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चो को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र समिति की ओर से दिया गया।
संचालकगणो में वरिष्ठ एवं सक्रिय संचालक पप्पू साहू, दुष्यंत साहू, रोशन नेताम, दुर्गेश साहू, ओम प्रकाश जायसवाल, रमेश साहू, हेमंत हीरवानी,जितेंद्र यदु,कुशाल सोनकर, टाकेश्वर, लोमश, चोवाराम, ललित
सहित अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *