जीविका स्व सहायता समूह बोरसी ने चुनई चिरई धान बैच से मतदाता जागरूकता कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुर्गl जीविका स्व सहायता समूह बोरसी ने चुनई चिरई धान बैच से मतदाता जागरूकता कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। दिनांक 5 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को साहू सदन केला बाड़ी दुर्ग में एक गरिमामयी आयोजन के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया के आब्जर्वर मनीष बिश्नोई ने विधिवत घोषणा किया l छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है जहाँ भारत की शान तिरंगा को अपने बैच के माध्यम से एवं छत्तीसगढ़ के शुभंकर चुनई चिरई दुर्ग को निःशुल्क वितरण कर भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम मतदाता जागरूकता का अनोखा कार्य किये है जो कि गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है जिसके लिए जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू को मैडल, बैच एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान भूपेंद्र कुलदीप जी , कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालाय दुर्ग , कार्यक्रम में अध्यक्षता नन्दलाल साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, विशेष अतिथि श्रीमती रजनी रजक लोकगायिका , श्रीमती शिल्पा साहू डीएसपी दुर्ग, जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से श्रीमान अमित घोष सहायक संचालक, स्वीप प्रभारी, श्रीमती पुष्पा पुषोंत्तमम, तनवीर अकील जिला खेल अधिकारी, यतीश साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष जिला साहू संघ, दिलीप साहू कोषाध्यक्ष साहू संघ , सुनील साहू छात्रावास अधीक्षक, रमेश हिरवानी बॉडी बिल्डर धमतरी, चक्षुप्रभा महिपाल सरपंच डूमरडीह, छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष शेखर वर्मा जी, अमित वर्मा जी, विश्वनाथ पाणीग्राही उपस्थित हुए l इस अवसर पर जीविका स्व सहायता समूह के फिल्मांकित गीत का वीडियो प्रदर्शन कर विमोचन किया गया एवं यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया गया । सभी अतिथियों ने समूह के गीत के लिए बधाई दी। स्थानीय कलाकारों के साथ महकाकला एवं महकाखुर्द पाटन में गीत का फिल्मांकन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहार, परंपरा एवं संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समूह के द्वारा किये जा रहे कार्यों को समाहित किया गया है । कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे नन्दलाल साहू जी ने साहू समाज के लिए गौरवशाली पल बताया l समाज की बेटी-बहु एवं बहनों के द्वारा स्वरोजगार करते हुए उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दिए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुलदीप जी ने स्व सहायता समूह के महिलाओं को बधाई देते हुए उनके धान बैच, निःस्वार्थ सेवा एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदाता जागरूकता की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा हर संभव मदद करने की बात कही l जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से उपस्थित घोष सर ने समूह के क्रियाकलापों को अनुकरणीय बताया तथा निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप मतदाता जागरूकता के लिए बनाये गए सेल्फी जोन, चुनई चिरई बैच एवं समूह के सृजनात्मक कार्यों की सराहना की l जीविका स्व सहांयता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू ने अपने समूह के कार्यों को विस्तार से बताया कि कोरोना महामारी के त्रासदी झेलते हुए पीड़ित परिवार के बहनों को जोड़कर 5 जून 2021 को जीविका स्व सहायता समूह बोरसी की नीव रखी गई l इसके पूर्व अन्य पंजीकृत समूह एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में सहभागी रहे l कोविड काल में युवा शक्ति संगठन बोरसी एवं युवा बेटियों को जोड़ते हुये, जीविका यूथ क्लब बोरसी (सम्बद्धता नेहरू युवा केंद्र दुर्ग ) के माध्यम से कोविड टीकाकरण ,रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, योग प्रशिक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, अभिव्यक्ति कौशल विकास, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, स्वच्छतम सुन्दरम अभियान, संस्कृति संरक्षण, निःशुल्क जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग आदि कार्यों में सहभागी बने l
स्वरोजगार अपनाते हुए शहरी आजीविका मिशन से जुड़कर फुलवारी का कार्य, सीमेंट का गमला निर्माण, सिलाई प्रशिक्षण,कबाड़ से जुगाड़ प्रशिक्षण, घरेलु उत्पाद जैसे आचार-पापड़, बड़ी-बिजौरी, दही मिर्च बना एवं बेचकर आर्थिक सबलता लाने का प्रयास कर रहे l दुर्ग शहर के विभिन्न मांगलिक/धार्मिक आयोजनों में प्रसादी बनाने एवं वितरण में समूह की बहनें सक्रियता से सहभागी होती है l वार्ड के विभिन्न समस्यायों के निवारण के लिए सर्व समाज, समिति एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर कार्य कर रहे है l महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान तथा जागरूकता लाने बहनों को जोड़ते हुए अन्य 10 समूहों का निर्माण किये l अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा देश के वीरांगनाओं के जयंती को पर्व के रूप में मनाने की शुरुआत किये जिससे सभी वर्ग के लोगों का सहयोग हमें मिला l समूह की बहनें आज शासकीय नौकरी पाने व्यावसायिक कोर्स जैसे डीएलएड, एम्एसडब्लू, पीजीडीसीए आदि एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है l हमारे द्वारा अनुसूचित जाति /जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के उत्त्थान हेतु समर्पित भाव से आर्थिक सबल बनाने, रोजगार के अवसर प्रदान करने में सफल रहे हैं l हमारे समूह की एकं बहन का विधवा पुनर्विवाह में सहयोग एवं उनके पुत्र के भविष्य सुरक्षित करते हुए सालाना प्रीमियम की एलआईसी बीमा कराया गया है l एक माता जिनका पोटियाकला चौक के पास नास्ता सेंटर था असामाजिक तत्वों द्वारा पूरे शरीर में गरम तेल उलेड़ दिया गया था जिनके पास दो वक्त के भोजन के लिए समस्या हो गई थी ऐसे पीड़ित माता को समूह द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया l ऐसे ही और भी उदाहरण है जहाँ हम मानव सेवा को माधव सेवा मानते हुए निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है l समूह के द्वारा धान से ईको- फ्रेंडली तिरंगा बैच बनाकर लोगों में जन्मभूमि एवं राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने का प्रयास किया l जो की आज छत्तीसगढ़ ही नही वरन अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र तथा देश की राजधानी नई दिल्ली तक हमारी पहचान बनाई है l वर्तमान समय में हम लगभग 4.5 लाख का धान बैच बेच चुके है l विगत दिनों हमारे द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार जेल रोड दुर्ग में हमर हटरी. रोजगार के पटरी कार्यक्रम के माध्यम से बिना किसी शासकीय अनुदान/सहायता के सैकड़ों बहनों के लिए निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण ( मोमबत्ती निर्माण, धूपबत्ती, धान बैच प्रशिक्षण, टॉयलेट क्लीनर, हैण्ड वाश, डिश वाश जैसे घरेलु उत्पाद निर्माण) तथा निःशुल्क भोजन व्यवस्था किया गया था l जिसमें माननीय गृहमंत्री एवं विधायक महोदय की उपस्थिति रही l जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला और आज हमारे साथ बहुत से शिल्पकार जुड़कर अपने उत्पादों का निर्माण एवं बाज़ार तक उपलब्ध करा पा रहे है l
भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के शुभंकर चुनई चिरई दुर्ग को हमारे धान बैच के माध्यम निःशुल्क वितरण कर मतदाता जागरूकता का भगीरथ प्रयास किया जा रहा है l कार्यक्रम में मतदान करने की शपथ लिए एवं सबको मतदान करने की अपील की गई । कार्यक्रम में महिला समूह के रक्तदाताओं का पौधा श्रीफल,एवं टी शर्ट प्रदान कर सम्मान किया गया l सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप सदाबहार पौधे प्रदान की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नरोत्तम साहू ने किया । सभी अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए सेल्फी जोन से सेल्फी भी लिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू , मटपरई शिल्पकार अभिषेक सपन, सुश्री अर्चना यादव उपसरपंच महकाखुर्द , प्रगति महिला समिति महकाखुर्द के पदाधिकारीगण, शशिकांत जांगड़े गीतकार , दिनेश वर्मा लोकगायक, युवा शक्ति संगठन से अभिषेक साहू, गजेन्द्र साहू, खिलेंद्र साहू शिक्षक, नीरज शर्मा शिक्षक, टिकेन्द्र यदु शिक्षक, लाल अवनीश सिंह शिक्षक , युवोदय की यूथ टीम, सुमन साहू , प्रीती विश्वकर्मा, रीतू साहू , चुन्नी साहू, विद्या साहू, मोनेश साहू, सुमन साहू, चंचल साहू, देवकी टंडन, दामिनी साहू, सविता साहू, सावित्री साहू, जानकी साहू, सीमा साहू, यशोदा साहू,, सोहद्रा गन्धर्व, चेतना बंजारे, ललेश्वरी साहू, भूमिका, सोहद्रा साहू, गंगोत्री साहू, मेनका, विजेंद्र साहू, जागेश्वर साहू, नागेश्वर साहू, सुरेन्द्र साहू, अयोध्या साहू, नर्सिंग साहू,, जीविका स्व सहायता समूह के सदस्यगण, सामाजिक पदाधिकारी, परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *