टीम इंडिया ने विश्वकप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने शुरुवाती दो ओवर में ही 3 विकेट गवां दिए। रोहित शर्मा शून्य, ईशान किशन शून्य, श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर आउट हो गए।
भारत को दो ओवर में लगे तीन झटके…तीनो बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट
