रचनाकार उत्कृष्ट साहित्य के सृजन के माध्यम से समाज को सही दिशा दे: भक्त चरणदास

रायपुर l वक्ता मंच द्वारा राजधानी के वृंदावन सभागृह में रचनाकार सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रदेश के 111 रचनाकारों को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर उर्मिला देवी ‘उर्मि’ की कृति “उत्साह आपका जीत भी आपकी “का विमोचन किया गया l इस पुस्तक की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा हेतु किये जाने की घोषणा की गई है l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री भक्त चरण दास थे l अध्यक्षता रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की l विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद आनंद कुकरेजा एवं उद्योगपति पीतांबर गुप्ता उपस्थित थे l

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भक्त चरणदास ने आव्हान किया कि साहित्यकार देश की एकता व सामाजिक समरसता के लिए कलम चलाये l उन्होंने साहित्य के माध्यम से ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं व गरीबों की पीड़ा को उठाने तथा मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया l इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गाँव गाँव मे बहुत अच्छा साहित्य रचा जा रहा है l वक्ता मंच के माध्यम से आज प्रदेश भर के माटी से जुड़े रचनाकारों को राजधानी मे सम्मान व प्रस्तुति का अवसर प्राप्त हो रहा है l नवोदित रचनाकारों को आगे बढ़ाने का यह मिशन सराहनीय है और इसे निरंतरता में जारी रखने की जरूरत है l सदन को आनंद कुकरेजा, पीतांबर गुप्ता, डॉ सुशील त्रिवेदी, डॉ स्नेहलता पाठक, उर्मिला देवी ‘उर्मि’, डॉ मृणालिका ओझा ने संबोधित करते हुए सम्मानित हो रहे रचनाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम के दौरान रायपुर, राजिम, गरियाबंद, दुर्ग, भिलाई, राजनंदगांव, डोंगरगढ, मोहला, मुंगेली, बालोद, बस्तर, बेमेतरा, धमधा, कोंडागाँव, पाटन, गरियाबंद, खैरागढ़, लोरमी, महासमुंद, बालोद, चंपारण, सारंगढ़, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, आरंग, बिल्हा से आये हुए 111 कवियों को रचनाकार सम्मान 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया l उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत दिनों नशा के खिलाफ प्रदेश स्तरीय काव्य लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया था l इस स्पर्धा के माध्यम से चयनित 111 उत्कृष्ट रचनाकारों को आज सम्मानित किया गया l चयनित कविताओं को एक पुस्तक के रूप मे प्रकाशित कर नशा विरोधी आंदोलन मे इसका उपयोग करने की योजना है l समारोह के द्वितीय सत्र में काव्य पाठ संपन्न हुआ जिसमें हिंदी, उर्दू व छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया l आज के कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते तथा संयोजन संस्था के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर विवेक बेहरा, दुष्यंत साहू, खेमराज साहू, कुलदीप सिंग, ज्योति शुक्ला, इंद्रदेव यदु, हेमलाल पटेल, प्रगति पराते, नूपुर साहू, अमन टंडन, भावेश यदु, राजाराम रसिक, राजू छत्तीसगढ़िया, मनीष अवस्थी, लीलाराम साहू, दुर्गेश साहू सहित पूरी टीम वक्ता मंच उपस्थित थी l कार्यक्रम में प्रमुख साहित्यिक हस्तियां, पत्रकार एवं बुद्धिजीवी भी बडी संख्या मे उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *