उतई । नगर पंचायत उतई के सामुदायिक बहुद्देशीय सभागार में नगर में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की छग की सरकार अंतिम छोर तक व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ मिले ऐसा कार्य कर रही है।विकास कार्यों के प्रति सजग है सरकार।नगर में करोड़ों की सौगात मिल चुकी है जिसमें मुख्य रूप से उतई बायपास रोड 6 करोड़ रुपए ,अधो संरचना मद अंतर्गत 200.95 लाख रुपए , अध्यक्ष एवं पार्षद निधि अंतर्गत 15.45 लाख रुपए ,तालाब गहरीकरण 6.66 लाख रुपए गोड समाज भवन 10 लाख रुपए ,गायत्री मंदिर जिन्नौद्धार 2.20 लख रुपए ,गोंडवाना मंदिर जीर्णोद्धार 1.20 लाख रुपए आंगनवाड़ी भवन निर्माण 6 .50लाख ,एवं लोकार्पण— डोम सेट निर्माण 24 लाख रुपए ,साहू समाज भवन निर्माण 20 लाख रुपए ,मंच निर्माण 5.50लाख ,सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य 30 लाख रुपए आदि कार्य शामिल है।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख अध्यक्ष केश कला बोर्ड नंद कुमार सेन पूर्व जनपद सदस्य भीषम हिरवानी खुमान सिंह साहू नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर नेताम पार्षद तोषण साहू प्रहलाद वर्मा राकेश साहू संतोषी कुंजाम किरण गोस्वामी बिरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंह गढ़े एल्डरमैन प्रेमनारायण साहू भावेश साहू संजय गिरी कैलाश देवांगन अजय वर्मा द्वारिका साहू मुकेश साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ कांग्रेसी महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य एनएसयूआई समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सभी विभागों के विधायक प्रतिनिधि गण साला विकास समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष आसपास के सभी सरपंच गण मौजूद थे।