भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई, एक जुट होकर कार्य करने का लिया संकल्प

छुरा @@भाजपा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में सोमवार को नवनिर्मित भाजपा कार्यालय भवन में एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की 107 वीं जयन्ती मनाई गई । इस अवसर पर भाजपाइयों ने पं. उपाध्याय के आदर्श और विचारों को याद करते हुए आगामी चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिये । जयंती कार्यक्रम की शुरूआत भारतमाता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र में माल्यार्पण करके किया । उक्त अवसर में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा जिला गरियाबंद के मुरलीधर सिन्हा ने पं. उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी पं. उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा जिले के छोटे से गाँव नगला चन्द्रभान में मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, उनके पिता भगवती प्रसाद उपाध्याय तथा माता रामप्यारी थी । श्री सिन्हा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि पंडित उपाध्याय बचपन से कुशाग्र बुद्धि एवं प्रतिभावान थे, बाल्यकाल से ही देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया, वे दीनहीन और गरीबों की सेवा किये । समृद्धशाली भारत की कल्पना करते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने की आवाज बुलंद किया । पंडित उपाध्याय के सिद्धांत पर केन्द्र सरकार अन्त्योदय के सिद्धान्त पर कार्य करते हुए देश को अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने की कार्य कर रही है । उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री धनंजय नेताम ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री अनिल चन्द्राकर, पूर्व जिला महामंत्री रिखीराम यादव, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, वरिष्ठ नेता विजय टांक, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप भोसले, दीनु सिन्हा, पारस ठाकुर, परस देवांगन, सागर मयाणी, युगल समदरिया, प्रहलाद ठाकुर, सुमीत पारख, विनोद नेताम, परमेश्वर सेन, बरातू नेताम, दालचंद ध्रुव, नंदकुमार सिन्हा, देवशरण यादव, खोरबहरा चक्रधारी, राधेश्याम पटेल, ललित ध्रुव, ऋषिकेश ध्रुव, दीपक कुमार, खिलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *