केशव शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट,,,
देवरीबंगला / देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किसना में बुधवार को दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। जिसमें दो महिलाएं सास बहू और एक दूसरे मोहल्ले की महिला थी। मृतकों में सास चमेली बाई पति दल्लू निषाद उम्र करीब 49 साल और बहू कामीन बाई पति देवव्रत निषाद उम्र 23 साल और दूसरे मोहल्ले की मजदूर बसंती बाई पति शिव शंकर साहू उम्र 45 वर्ष शामिल है। जानकारी के मुताबिक मृतिका बहू कामिन बाई पांच महीने से गर्भवती भी थी। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम है। पुलिस प्रशासन सूचना के बाद मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर लिए ले गई है। आगे की जांच जारी है। ग्राम सरपंच सुनीता खापर्डे ने बताया कि दोपहर में इस इलाके में कुछ देर के लिए बारिश हो रही थी। इस दौरान तेजी से बादल गरज, बिजली चमक रहे थे। जानकारी मिली कि निषाद परिवार के खेत में निंदाई करने के लिए गए थे। उक्त सभी मृतक खाना खाने के लिए मेड़ पर बैठे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जिसमें दो तो सास बहू एक ही परिवार से हैं। कल हो पाएगा पोस्टमार्टम देवरी थाना प्रभारी लेखराम साहू ने बताया कि घटना दोपहर 2:45 बजे के आसपास की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे ।शाम होने के कारण बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पंचनामा कार्रवाई हो गई है। शव सुरक्षित रखवा दिए गए हैं। कल गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने की बात सामने आई है।
संसदीय सचिव पहुंचे मौके पर
देवरीबंगला / देवरी क्षेत्र में दर्दनाक घटना हो गई। आकाशीय बिजली के गिरने से खेत गई तीन महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसना के चमेली बाई निषाद पति दल्लू राम निषाद, कमीन बाई निषाद पति देवव्रत निषाद, बसंती बाई साहू पति शिव शंकर साहू बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। इस घटना में तीनों की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी के बाद संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मौके पर देवरी अस्पताल पहुंच कर मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की जाए। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।