पाटन। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दिघारी गांव यूवाओ ने भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया विपीन बंछोर ने बताया की हम युवा बीजेपी समर्थक थे लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगता है की हम वाकई अब छत्तीसगढ़ में है यहाँ की संस्कृति को बचाने का काम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से कर रही है बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक लाभ देकर मजबूत कर रही है आज भूपेश सरकार ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी पाटन विधानसभा के मर्रा में उच्च सिकछा के लिए कृषि महाविद्यालय रानीतराई में कालेज बेरोजगारी दूर करने कुर्मी गुंड़रा संकरा फुंडा आसोगा में महात्मा गांधी आद्योगिक पार्क की स्थापना किया गया जहा पढ़े लिखे बेरोजगार युवा काम कर रहे है राजीव गांधी मितान योजना से गांव गांव में पारंपरिक खेल फुगड़ी भंवरा कबड्डी खो खो रस्सा खीच जैसे खेलो को लुप्त होने से बचा रहा है अब छतिसगढ़ में छत्तीसगढ़ी बोली और खान पान को महत्व मिल पा रहा है इन्ही सब योजनाओं और भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए हम यूवाओ ने बीजेपी छोड़ कर युगल किशोर आडिल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के ओ एस डी मनीष बंछोर निज सचिव चंद्रवंशी जी आयोग के सदस्य कौशल चंद्राकर राजीव युवा मितान के पदाधिकारी विकास ठाकुर, वैभव बंछोर, पियूष देशमुख भूपेश ठाकुर तिलक वर्मा
खोमेश वर्मा की उपस्थिति में विपिन बंछोर ,मनोज यदु ,मिनेश, आशीष,विजय, संजय ठाकुर,राजा, दुर्गेश यदु , राजू ठाकुर, युवराज वर्मा, कुंदन यादव,किशोर देशमुख, देवेन्द्र सेन, शीतल यादव, मेंघानाथ,हितेश सेन, यश साहू, ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किए