राजमिस्त्री संघ ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती संजय सुरीला के आर्केस्ट्रा में झूमे दर्शक दीर्घा

छुरा @@@@@जिले के छुरा मुख्यालय में विश्वकर्मा राजमिस्त्री संघ के तत्वावधान में 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई । सुबह 9 बजे भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना राजा यशपेन्द्र शाह जी एवं संरक्षक अशोक दीक्षित ,अध्यक्ष हरिराम सिन्हा के द्वारा राजमिस्त्री संघ की उपस्थिति में किया गया । वही रात्रि कालीन में संजय सुरीला रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में अतिथि बतौर राजा यशपेन्द्र शाह, ऋतुराज शाह, नीलकंठ ठाकुर जप सदस्य, समद खान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,सलीम मेमन एल्डरमैन, अशोक दीक्षित पार्षद (संरक्षक), कुलेश्वर सिन्हा जिला सयोजक विहिप्, लतेल साहू, बजरंग पांडेय, मेशनन्दन पांडेय, देवसिंग रात्रे उपस्थित रहे । विश्वकर्मा राजमिस्त्री संघ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैच बिल्ला एवं हार से किया गया । तत्पश्चात अतिथियों द्वारा संजय सुरीला कलाकार का पुष्प भेट कर स्वागत किया गया । वही विश्वकर्मा राजमिस्त्री संघ द्वारा प्रचलित योजनाओं से जरूरतमंदों की मदद की गई । जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थी, वृद्ध जन एव

अंत्येष्टि योजनाएं शामिल रहे। रात्रि 10 बजे से संजय सुरीला की रंगारंग प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी गानों से की गई। संजय सुरीला के मस्तीभरे एवं सुरीली आवाज से दर्शक झूम उठे । उक्त कार्यक्रम सुबह 4 बजे तक चली । 4 बजे तक दर्शक दीर्घा की भीड़ जुटी रही । उक्त कार्यक्रम में राजमिस्त्री संघ से चमन साहू, लतेल साहू, महेश नायक , संतुराम ध्रुव,गेंदराम यादव , बेदराम निर्मलकर, नरेंद्र साहू, मनोहर, मजनू सिन्हा, विदेशी साहू, चोखेलाल साहू, राम जी पटेल , पीलूराम साहू ,गिरधारी यादव, देवलाल साहू, विमल ठाकुर, रेवा ध्रुव, राधे निषाद, डायालाल सिन्हा, कृष्णा ठाकुर आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *