कलेक्टर शामिल हुए आईटीआई के कार्यक्रम में, प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौपें हुनर का सही उपयोग कर शिखर की ओर पहुँचे और अपना जीवन उज्ज्वल बनाए श्री एल्मा

बेमेतरा- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. चंदूलाल चन्द्राकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में आज दीक्षांत समारोह ( भगवान विश्वकर्मा जयंती) आयोजन किया है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने वर्ष 2023 में उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौपें। जिसमें व्यवसाय.कोपा में 40,व्यवसाय विद्युतकार में 16, व्यवसाय.मैकेनिक डीजल में 10 मार्कशीट एवं एनटीसी प्रदान किया गया है। संस्था का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा है उत्साह से प्रशिक्षणार्थीयों व स्टाफ द्वारा मनाई गई। कलेक्टर के साथ डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर भी मौजूद थी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने महात्मा गांधी व विश्वकर्मा के चित्र दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोगों ने अपनी अभिरुचि अनुसार प्रशिक्षण लिया और यहां से हुनर ले कर जा रहे हो। अपने हुनर का सही उपयोग कर शिखर की ओर पहुँचे और अपना जीवन उज्ज्वल बनाये। अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत व अनुशासन के साथ करेंगे । ऐसी आशा नहीं विश्वास भी है। हर जगह आजकल हुनर की पूछ.परख हैं। चाहे वह कोई भई कार्य या व्यवसाय क्यों ना हो। प्रशिक्षण से काम में और निखार आता हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाईएशुभकामनाएँ दी । उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। सुश्री पिंकी मनहर द्वारा भी छात्र-छात्राओं को पात्रतानुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि लक्ष्य को कड़ी मेहनतए इमानदारी अनुशासन व दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कोई भी परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है। कोई भी कठिनाई या विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न हों सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। मंच संचालन श्रीमति अरूणा फाटे व आभार श्री घनश्याम प्रसाद वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *