,,पाटन,,,विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो चली है घोषणा पत्र जारी करने में जोगी कांग्रेस बढ़त लिए हुए है तो दूसरी ओर अपनी पार्टी के सदस्य संख्या में वृद्धि करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है मजे की बात यह है कि सभी पार्टियों का निगाह पाटन विधान सभा में ही है आज दिनाक 17 सितम्बर को पाटन विधान सभा के लगभग 500 कार्यकर्ता पार्टी के पाटन विधान सभा अध्यक्ष शीतकरण महिलवार,कोमल चंद्राकर,रामस्वरूप वर्मा,लक्ष्मी खुटे,राजेश कोसरे,चेतन साहू के नेतृत्व में रायपुर स्थित सागोन बंगले पहुंच कर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के समक्ष पार्टी में प्रवेश किया श्री जोगी ने सभी को पार्टी का गुलाबी गमछा गले में डालकर सभी का सम्मान करते हुए पार्टी की सदस्यता प्रदान किया उक्त जानकारी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष शीतकरन महिलवार ने दी,,