पाटन। समीप के ग्राम छाटा में तीज मिलन एवं करुभात कार्यक्रम का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब एवम ग्राम पंचायत छाटा के तत्वाधान में 17 सितम्बर को किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न खेल जैसे कबड्डी,खो-खो, फुगडी,रस्साकशी, बाटी, भंवरा, पिडुल खेल का आयोजन एवम् शाम को तिजहारीनो करूभात खिलाया जायेगा। प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। यह जानकारी ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि सोहन साहू एवं उप सरपंच मनीष साहू ने दी है।
छाटा में आज करुभात एवं तीज मिलन का आयोजन
