पाटन /* विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में आज भाजपा का बूथ स्तरीय बैठक रखा गया!जिसमें प्रमुख रूप से देवेंद्र चंदेल (प्रभारी मध्यमण्डल ) हरिशंकर साहू (महामंत्री मध्य मण्डल) सुरेंद्र वर्मा (पदाधिकारी भाजपा) की उपस्थित रहें! ज्ञात हो छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफाई माने जा रहे विधानसभा पाटन जो वर्तमान मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र है! जिसके खिलाफ भाजपा ने चीर प्रतिद्वंदी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को विधानसभा का अपना प्रत्याशी घोषित किया है! जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर ग्रामीणों से चर्चा और संघठनात्मक दृष्टिकोण से कार्य योजना बनाई जा रही है! बैठक के वक्ता महामंत्री हरिशंकर साहू ने कहा की राज्य के कांग्रेस सरकार ग्रामीणों का हक छीन रही है, ऐक ओर जंहा मोदी सरकार गरीब परिवारों को लिऐ प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्रदान कर रही है उसे राज्य के कांग्रेस सरकार ने रोककर रखी है! आगे श्री साहू ने कहा की भाजपा अपने विजय की शुरुआत पाटन विधानसभा से करेगी! भाजपा अपने कार्यकर्त्ताओं के दम पर झूठे और भ्रष्ठ कांग्रेस सरकार को हराकर राज्य में भाजपा की सरकार बनायेगी!ईस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पोशुराम निर्मलकर,बूथ अध्यक्ष मनोज साहू, बी.एल.ऐ.2 धर्मेंद्र बंछोर,धिराजी राम, कार्तिक राम, विश्राम यादव, शत्रुहन चंद्राकर, शंकर साहू, खेमलाल निर्मलकर, दाऊलाल साहू, गुलशन यादव, संतोष निर्मलकर, तुलसीराम,गोलू निर्मलकर, भीषम साहू,परदेशी राम साहू, हिरासिंह ठाकुर, पीलूराम साहू, गिरीश निर्मलकर सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें!