खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका/ जिले के पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड के बेलदारपारा के पास मोड़ में पास 2 बसों में टक्कर हो गया घटना लगभग 10 बजे की है।जिसमें दो बस की आमने सामने के टक्कर।से सीसे टूटे हुए हैं और ड्राइवर तरफ टकरा गया । वहीं बसों में सवार लोगों में स्कूली छात्र और मैडम सहित सवारी बैठी थी ।जिसमे लगभग 4 लोगो को बेहोश होना बताया गया तो कुछ घायल बताए जा रहा है।जिन्हे पुलिस और 108 की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया घटना को लेकर पूरा खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद से पूरा चीख पुकार मच गया और लगभग आधा घंटा रोड जाम रहा इन दिनों तीज त्योहार का सीजन शुरू हो गया है और तीज ले जाने वालों की बस में भीड़ चल रही है और सवारी बैठाने की जीद में ओवर टेक भी करते है । दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है।