संवाददाता हेमंत तिवारी _छुरा /विकासखंड के ग्राम पंचायत कसेकेरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्र. 442012044 में दोषी पाए गये सेल्समेन के विरुद्ध त्वरित अनुशासनात्मक कार्यवाही करवाने के संबंध में एक बार फिर मृतक के परिजनों से कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है। शिकायत कर्ता ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 03/02/2023 को
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अनुविभाग छुरा के समक्ष शासकीय उचित मूल्य दुकान में पदस्थ सेल्समेन गिरधारी लाल यादव के द्वारा किये जा रहे कार्य व पद का दुरूपयोग कर मृत व्यक्तियों के नाम से राशन सामाग्री आहरण करने के संबंध में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें वह पूर्णतः दोषी पाया गया था। जिस पर खानापूर्ति की कार्यवाही कर पदस्थ सेल्समेन को उचित मूल्य दुकान से हटाकर दुसरे उचित मूल्य दुकान में पदस्थापना किया गया जो पूर्णत: गलत है।और इस कार्यवाही से हम सब पीड़ित परिवार वाले।असंतुष्ट है। उक्त सेल्समेन के द्वारा किये गये कार्य में घोर लापरवाही व मृत व्यक्तियों का राशन आहरण करने पर भी सिर्फ दुसरे उचित मूल्य दुकान में स्थानांतरण करना कहाँ तक न्यायोचित है इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।जिसको लेकर ग्रामीण डिगेश साहू के नेतृत्व में मृतक कार्ड धारी के परिजनों ने आवेदन देकर निवेदन किया है कि उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व पदस्थ सेल्समेन गिरधारी लाल यादव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय।