सुसाइट नोट में लिखी आज की बेइज्जती बर्दास्त नही हुई।।और झूल गई फांसी के फंदे पर

खबर हेमंत तिवारी राजिम /मामला फिंगेस्वर थाना के ग्राम पंचायत कोसखूंटा का है । जहा एक नव विवाहता की लाश फांसी के फंदे पर लटके मिला ।इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा गया। नव विवाहिता ग्राम फुलझर की रहने वाली थी ।मृतिका पूनम ध्रुव की शादी कोसमखूंटा निवासी घनश्याम ध्रुव से 6 माह पूर्व हुई थी। पूनम की लाश घर के कमरे में मिली, पूनम के पास से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है

जिसमें माफ करना परिवार वालो आज का बेज्जती बर्दाश्त नही हुआ।यह लिखा हुआ है।साथ ही अपने पति को शिक्षक की नौकरी देना और खुद को वन रक्षक की नौकरी नही मिलने की बात लिखी हुई है। पूनम ने शादी के महज़ 6 माह बाद ऐसा खौफ़नाक कदम क्यो उठाई है। जो जांच के घेरे में है और किसने इतना बेइज्जत किया ।जीना मुनासिब नहीं समझा और मौत को गला लगा ली । बहरहाल यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का मृतक के पास मिली सुसाइड नोट को पुलिस कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।साथ ही मौके पर तहसीदार फिंगेस्वर खोमन ध्रुव भी पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *