महिला मंच सर्व ब्राह्मण समाज का तीज मिलन, सोलह श्रृंगार, करू भात का आयोजन संपन्न हुआ।

*रायपुर, महिला मंच रायपुर तथा गरियाबंद जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा तीज मिलन, करू भात ,सोलह श्रृंगार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विप्र भवन में हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजीवनी अस्पताल के डॉक्टर श्वेता पांडे ने अपने संबोधन में कहा – एक साथ इतनी बड़ी संख्या में समाज के महिलाओं की उपस्थिति आपकी कर्मठता वह एकता को उजागर करता है। निश्चित ही इससे समाज को गति मिलेगी। मेरी शुभकामनाएं सदैव साथ है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने नारी शक्ति को महाशक्ति का स्वरूप बताया। उन्होंने कहा नारीशक्ति ने ठान लिया है तो निश्चित ही समाज का स्वर्णिम भविष्य सामने दिख रहा है । आयोजन में समाज के प्रदेश सचिव डॉ अक्षय दीवान विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित महिला पदाधिकारियो ने एकल, युगल, समूह नृत्य, मिमीक्री प्रतियोगिता व रोचक संस्मरण से आयोजन के स्वरूप को खुश मिजाज बना दिया । लाल साड़ी व पारंपरिक श्रृंगार से सजे महिलाओं का सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता काफी आकर्षक रहे। तीजा से पूर्व इस आयोजन में पदाधिकारी ने भजन, अंताक्षरी व गीत व नृत्य के साथ खूब एंजॉय किया। अंत में डॉक्टर श्वेता पांडे व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम के आयोजन तथा प्रतियोगिता में शामिल व पुरस्कृत महिलाओं में मुख्य रूप से तनु मिश्रा प्रदेश महासचिव, शुभाषिनी शर्मा नगर अध्यक्ष, अनामिका तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं रेखा तिवारी ग्रामीण अध्यक्ष के सानिध्य में सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें रेणुका तिवारी , पूनम दीवान , किरण तिवारी , रुचि शर्मा , पुष्पांजलि तिवारी , नीरजा पांडे , तारणी शर्मा , कैमुदी शर्मा , रश्मि तिवारी , देव कुमारी मिश्रा , योगिता दुबे , उमा शर्मा , अनीमा मिश्रा , सुनीता शर्मा अमिता शर्मा, कुमुदिनी शर्मा, स्मृति शर्मा,स्मिता शर्मा, बीना शर्मा,सीमा शर्मा, वर्षा मिश्रा,ममता मिश्रा , राजिम से प्रीति पांडे, लता दुबे, तृप्ति शर्मा, मनीषा शर्मा,ईश्वरी बहन , छाया राही , सीमा शर्मा, सुअंजना उपाध्याय तथा नवापारा से आए सभी समाज की बहनों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति , प्रदान की । सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में करुभात ( भोजन ) का आनंद भी लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *