सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट विकासखंड पाटन जिला दुर्ग में अग्नि शमन विभाग के सहयोग से अस्पताल में अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल की गई। बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर शासकीय अस्पतालो में अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रबंधन आदि व्यवस्था ,प्रशिक्षण आदि के परिपालन में आवश्यक कार्यवाही जारी है।कमांडर श्री नागेंद्र कुमार सिंह एवं फायर ब्रिगेड टीम द्वारा मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण दिया गया।झीट अस्पताल में प्रभारी डॉ विज्येता डोंगरे, नरेंद्र घिल्लारे एवं अन्य सभी चिकित्सक,अधिकारी कर्मचारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।