भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भूपेश सरकार में गरीब व मंझौले वर्ग के लोगों का अपना आशियाना बनाने का सपना सपना ही रह गया। इस सरकार के पिछले पांच सालों में सीमेंट, छड़, रेत सहित विभिन्न बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। अपना घर बनाने के इच्छुक गरीबों का दीवाला निकल रहा है। लोग भवन निर्माण की सामग्रियों की कीमत कम होने के अंदेशे में अपना निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दे रहे हैं। क्योंकि भूपेश राज में गरीब वर्ग मकान बनाने के लिए मेटेरियल नही खरीद पा रहे है, क्योंकि इनकी कीमत इतनी अधिक बढ़ा दी गई है कि भूपेश सरकार का उस पर जरा भी नियंत्रण नहीं रह गया है। लोगों को उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी, और गरीबों के आशियाने का सपना सच हो पाएगा।जिला पंचायत की सदस्य लोकमणि हर्षा चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी हठ धर्मिता के चलते 16 लाख गरीबो के प्रधानमंत्री आवास योजना को पिछले 4 साल से रोक रखा है। और अब आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव के डर में कुछ लोगो के प्रधानमंत्री आवास मजबूरी में स्वीकृत किया गया है जिसे निर्माण सामग्री की आसमान छूती कीमत के कारण गरीब जो अपने सर पर पक्का आशियाना बनाना चाहते हैं, असहाय से महसूस कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी राह कठिन कर दी है। छत्तीसगढ़ के हर गरीब को मकान देने का सपना टूट रहा है । लेकिन मुख्यमंत्री को इससे कोई वास्ता नहीं । शौचालय, आवास और जल जीवन मिशन जैसे बुनियादी जरूरतों में भी राजनीति करना कांग्रेस की परंपरा है। और प्रदेश के करीब पचास लाख गरीब परिवार से अधिक को यह भारी पड़ रहा है। भूपेश सरकार को गरीबों की जरा भी फिक्र नहीं है। नहीं तो मकान जैसे बुनियादी जरूरत में वह रोड़ा अटकाने का काम नहीं करती। छत्तीसगढ़ के लोगों ने ठान लिया है कि इस मनमानी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे, और छत्तीसगढ़ में विकास करने वाली भाजपा की सरकार बनाएंगे। डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ की बहुमुखी विकास में सहायक होगा। पिछले 5 सालों से छत्तीसगढ़ में विकास का क्रम थम सा गया है। कांग्रेस की भूपेश सरकार को सत्ता से बेदखल करने के बाद ही छत्तीसगढ़ पुनः विकास की रफ्तार पकड़ेगी।