विक्रम शाह की खबर,,,
कुम्हारी। लोक कलाकार महेश वर्मा एवं राजेंद्र साहू आगामी 14 सितंबर को हिंदी दिवस के दिन दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे इस अवसर पर दो दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के अनेक राज्यों से कला साहित्य लेखक कवि शामिल होंगे इस गौरवशाली मंच पर विश्व कथा सम्मान से डॉ. परदेसी राम वर्मा भिलाई सम्मानित होंगे । गौरतलब है कि महेश वर्मा वरिष्ठ लोक कलाकार हैं इन्हें मध्य प्रदेश शासन ने श्रम साहित्य रत्न एवं बिलासा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा भी इन्हें कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हैं महेश वर्मा लंबे दूरदर्शन से दूरदर्शन में कृषि दर्शन के एंकर हैं एड्स जागरूकता, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग ,स्वच्छता , साक्षरता एवं शासन के विभिन्न विभागों के जन जागरूकता के लिए पटकथा लेखन, निर्देशन एवं गीत लिखे हैं। महेश वर्मा लोक मया लोक कला मंच के अध्यक्ष भी हैं। वहीं लोक कलाकार राजेंद्र साहू भी दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के एंकर हैं रामायण के मंचों के लोकप्रिय संचालक हैं । इन्हें छत्तीसगढ़ के भजन एवं लोकगीतों के गायन में कई सम्मान से सम्मानित हैं साथ ही लोक धारा कला समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य भी हैं ये राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं इन दोनों कलाकारों के दुबई यात्रा के लिए महंत लीलाधर साहू ,बोरसी के मनहरण साहू, मुरमुंदा के सरपंच परमानंद साहू, कड़रका के सरपंच खिलेश्वरी साहू एवं लोक मंचों के वरिष्ठ कलाकारों ने इनके सुखद सफल यात्रा के लिए शुभकामना एवं बधाई दी है।