स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर डी. आर. एस. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया । साक्षरता सप्ताह के तहत विद्यालय में सप्ताहभर नारा लेखन, साक्षरता संगोष्ठी, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, महिला साक्षरता संगोष्ठी, निबंध लेखन, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, वाद – विवाद प्रतियोगिता, पंचायत की बैठक, चित्र देखो और लिखो, जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका विषय साक्षरता रहा । प्रत्येक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और साथ ही साक्षर होने का महत्व सीखा । सेजेस पाटन में अंतिम दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी व साक्षरता रैली निकाली गई व नारा लगाकर लोगों को साक्षरता का महत्व समझाते हुए जागरूक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *