खबर हेमंत तिवारी
राजिम / आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 को लेकर अपना पहला सूची जारी कर दिया जिसमें राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए तेजराम विद्रोही को मौका दिया गया है। बता दे की तेजराम विद्रोही किसान नेता के रूप में पूरे जिले और प्रदेश में जाने जाते हैं किसानों से जुड़े हर प्रकार के मुद्दे को बखूबी उठाने की वजह से किसानों में तेजराम विद्रोही का अलग ही पहचान है। ऐसे में आने वाले समय में राजीम विधानसभा में चुनाव बहुत ही रोचक मुकाबला होने वाला है। क्योंकि भाजपा ने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है जो इन दिनों अपने ही घर में अंतर कलह से जूझ रहा है ।ऐसे में साहू समाज के जातिगत समीकरण को देखते हुए। राजनीतिक पार्टियों ने दो प्रत्याशी साहू समाज से खोज निकाले है। और जातिगत समीकरण के आधार पर इस विधान सभा में साहू समाज की बहुलता को देखते हुए ।राजनीतिक दल अपना अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे है।अगर कांग्रेस में भी साहू समाज से किसी को टिकट मिलता है। तो साहू समाज के मतदाता किसे अपना बहुमूल्य वोट देगा तो फिर ऐसे में राजिम में जातिगत समीकरण किसी भी पार्टी के लिए बनते नही दिख रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने भी अपना पहला सूची जारी किया है जिसमें छत्तीसगढ़ में 10 प्रत्याशियों का नाम है। वही तेजराम विद्रोही को आम आदमी पार्टी का टिकट मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ।