शुभम गुप्ता (डौण्डी) विकासखंड के ग्राम भर्रीटोला निवासी आशीष धनेश्री का चयन पी एस सी के माध्यम से संयुक्त
लेखाधिकारी के पद पर हुआ है, वही ग्राम भर्रीटोला के आश्रित ग्राम ढोर्रिठेमा निवासी खुशबू नेताम का चयन नायाब तहसीलदार के लिए हुआ है। जिससे विकासखंड क्षेत्र के लोगों में हर्ष उल्लास व्याप्त है। आशीष दुलारी बाई धनेश्वरी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ढोरीटेमा के पुत्र है। आशीष छात्र जीवन से मेधावी छात्रों में से एक रहा है, उनकी सफलता युवाओं के मार्गदर्शन के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। खुशबू के पिता स्वर्ग वीरेंद्र नेताम माता नीरा बाई नेताम है। ग्राम के लोगों का कहना है कि खुशबू की बीतहाशा मेहनत ने उसे इस काबिल बनाया है। खुशबू की कामयाबी से वह बेहद खुश है। आशीष व खुशबू की सफलता पर सरपंच भर्रीटोला 36 अनिता पोषार्य, सामाजिक कार्यकर्ता रेवा रावटे समेत विकासखंड क्षेत्र के लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।