भिलाई. छत्तीसगढ़ में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई शहरों की पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। सबसे बुरा हाल भिलाई का रहा। यहां सुपेला स्थित आकाश गंगा मार्केट में कई दुकानों में पानी भर गया। पृथ्वी इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर तो 150 से अधिक फ्रिज, वाशिंग मशीन और माइक्रो वेब तैरते मिले। दुकान संचालक का कहना है कि जल भराव से उसे बड़ा नुकसान हुआ है। आकाश गंगा मार्केट का हाल चौकाने वाला था। यहां कई दुकानों में घुटनों तक पानी भरा हुआ था। यहां की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान (पृथ्वी इलेक्ट्रॉनिक्स) के दुकान संचालक की नई डबल डोर, सिंगल डोर फ्रिज से लेकर वासिंग मशीन और माइक्रोवेब सहित सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक सामान पानी में तैरते हुए मिले।
देखिये वीडियो…..
बारिश के चलते सुपेला और चंद्रामौर्या अंडरब्रिज पानी से पूरी तरह फुल हो गए हैं। यहां से गाड़ियां नहीं निकल पा रही है। जो गाड़ियां निकलने का प्रयास कर रही हैं तो पानी का भराव अधिक होने से फंस जा रही हैं। दोनों अंडर ब्रिज कई घंटे से जल भराव के चलते बंद हैं। इसके साथ ही सुपेला और शहर के अन्य कई क्षेत्रों में जल भराव के चलते रास्ते पानी से भर गए हैं।