कृष्ण जनम उत्सव के अवसर में ग्राम टोला( सिकोला) में विविध आयोजन कर उत्सव के रूप में मनाया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप राम बाई सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन अध्यक्षता उषा निषाद एवम विशेष अतिथि के रूप में महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पाटन सुरेश निषाद जनपद सदस्य चिंताराम निषाद पूर्व जनपद सदस्य पाटन थे ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने भूपेश सरकार के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक,का असर ग्रामीण क्षेत्र में दिखने लगा है इस कार्यक्रम में टोला के स्थानीय लोगो का भागीदारी रहा परमेश्वर निषाद ,भीखम निषाद,शैलेश वर्मा,छबीराम निषाद, तिरिथ निषाद,योगेंद्र वर्मा,रमेश वर्मा,शेसनारायण निषाद ,उमेश निषाद
ग्राम टोला में मनाया गया भगवान कृष्ण जन्म का उत्सव
