खबर हेमंत तिवारी
पांडुका /वैसे तो जतमई,घटारानी तौरेंगा जलाशय में छत्तीसगढ़ी फिल्म , छतीसगढ़ी एल्बम गाने और रील, युटुब बनाने वाले की कमी नहीं है। पर या पहला मौका है जब तौरंगा जलाशय में बॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग चल रही है बता दे कि आज तड़के सुबह ही यह टीम लग्जरी कारों और बड़ी बड़ी बसे और ट्रको में पूरे टीम सैकड़ों के तादाद में सारी व्यवस्था लेकर जलाशय पहुंचे हैं और यहां के आसपास के प्राकृतिक वातावरण वा जलाशय को देखकर ये लोग खुश हो गए जब इनमें से कुछ लोगो।से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जतमई घटारानी सहित इस जलाशय के बारे मे बताया गया था।यह प्राकृतिक सौंदर्य स्थल है इस वजह से हम लोग यहां शूटिंग करने आए हैं।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में कई दिनों से यह बॉलीवुड की टीम मुंबई से आकर शूटिंग कर रहे हैं और यह गरियाबंद जिले में है पहला मौका कहा जाए कि बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हो रही है हालांकि इसके हीरो हीरोइन और पिक्चर के नाम के बारे में इन्होंने कुछ नहीं बताया और मीडिया से दूरी बनाते दिखे।और यह भी पता चला है कि लगभग चार दिनों तक आसपास फिल्म शूटिंग चलेंगी।शूटिंग के दौरान एक्शन रोल के साथ-साथ स्टंट वाला सीन भी शूट करते दिखे और यह अंचल के लिए पहला मौका है ।जलाशय में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हो रही है। जिसे देखने ग्रामीण भी आ रहे थे।