बचपन से गायत्री परिवार से जुड़ा हूँ- देवेंद्र देशमुख

  • शौर्य संगठन और गायत्री परिवार ने किया बाल संस्कारशाला का शुभारंभ

उतई । शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में देशभर में बाल संस्कार शाला चलाकर बच्चों में भारतीय से संस्कारों का बीजारोपण करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वेदमाता गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं शौर्य युवा संगठन कोड़िया के संयुक्त समवन्यन में नवनिर्मित गायत्री मन्दिर हॉल में बाल संस्कारशाला का शुभारंभ किया गया। साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल सम्मान प्राप्त शौर्य युवा संगठन के पुस्तकालय सह वाचनालय संचालन हेतु 10 लाख रुपये राशि की स्वीकृत भवन का भूमिपूजन भी किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि सभापति राकेश हिरवानी, सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चंद्राकर, वेदमाता गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रमुख उमेश साहू, सदस्य गोवर्धन दीपक, जिला निषाद समाज आंकेक्षक मलेश निषाद, मिडिल स्कूल गोरकापार हेडमास्टर खुमान भारद्वाज, दिनेश दीपक, मिडिल स्कूल आलबरस हेडमास्टर गुमिता साहू सहित शौर्य संगठन के सलाहकार जितेंद्र दीपक, सचिव आदित्य भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रवि साहू, बाल संस्कारशाला प्रभारी दीपक यादव, सांस्कृतिक सह प्रभारी गायत्री निषाद, शिक्षा विभाग सह प्रभारी ममता साहू, खेल विभाग सह प्रभारी जामिन यादव व ग्रामीण गणमान्य उपस्थित थे।
बाल संस्कारशाला प्रभारी दीपक यादव ने बताया बच्चों को किताबी ज्ञान तो विभिन्न विद्यालयों में दिया जा रहा है, पर बच्चे अपने भारतीय संस्कारों को लगातार भूलते जा रहें हैं, जिसका दुष्परिणाम समाज में देखने को मिल रहा है। इसलिए गायत्री परिवार के माध्यम से हर वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों में बाल संस्कारशाला का संचालन किया जा रहा है। कोडिया में भी 6 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए बाल संस्कारशाला का शुरुआत किया गया। पहले ही 100 से ज्यादा बच्चे संस्कारशाला में पहुंचे। अब प्रत्येक रविवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बच्चे खेल खेल में भारतीय संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा प्राप्त करेंगे।
जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने सम्बोधित करते हुए कहा वे बचपन से ही अपने परिवार के साथ साप्ताहिक गायत्री यज्ञ एवं विभिन्न गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। गायत्री परिवार द्वारा बाल संस्कारशाला खोलकर संस्कारों को जोड़ने का सराहनीय प्रयास बताया साथ ही नए पुस्तकालय भवन के लिए शुभकामनाएं दी।
कृषि सभापति राकेश हिरवानी ने बाल संस्कारशाला के उद्घाटन के लिए बधाई देते हुए कहा बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कारों का भी बीजारोपण होना चाहिए। संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। आज के इस भौतिक युग में संस्कार शाला का संचालन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शौर्य युवा संगठन के पुस्तकालय संचालन के लिए नए भवन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कोड़िया में सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय बनने से आसपास के युवाओं को इसका फायदा मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन आदित्य भारद्वाज ने किया एवं रोशनी, वेदिका, सुरभि, हिमांशु, लल्ली, श्रुति, शशांक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *