उतई ।भाजपा मंडल उतई व आम नागरिकों द्वारा नगर के बिजली विभाग का सांकेतिक धरना प्रर्दशन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। भाजपाई द्वारा नगर में हो रही अघोषित बिजली बंद को दुरुस्त एवं बिजली कर्मचारियों की कमी को दूर करने की मांग किया गया। धरना प्रदर्शन के पूर्व भाजपा नेता व कार्यकर्ता गण मिनी माता चौक में एकत्रित होकर रैली के शक्ल में बिजली आफिस पहुंचे उसके बाद वहां पर मौजूद पाटन विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कमलेश साहू प्रभारी उप अभियंता उतई हेमंत देशमुख उप अभियंता उतई योगेश कुमार परस्ते को वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा ज्ञापन सौप कर विद्युत समस्या और कर्मचारियों की कमी को जल्द पूरा करने की बात कही।
बिजली विभाग के अधिकारीयो ने 2 दिन का आश्वासन दिया है कि इस बार किसी भी लाइन को बंद करने से पहले उसकी सूचना जारी करने का काम करेंगे ताकि बिजली लाइन बंद होने से पहले लोगों को जानकारी हो जाए। और टेली फ्री 9171879404 फोन नंबर जल्द ही नया शुरू किया जायेगा उसके बाद कोई भी समस्या नहीं होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर देवांगन,नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,पार्षद सतीश चंद्राकर, रूपनारायण शर्मा,चंदु देवांगन, फलेंद्र सिंह राजपूत,नरेंद्र साहू, सोहन रिगरी,माधो साहू,खूबी साहू,डॉ अनिल साहू,शत्रुहन साहू,लेखुदास साहू,गणेश राम ठाकुर संतोष साहू,दानेश्वरी देशमुख,सुनीता वर्मा,वरुण चंद्राकार,तेजराम साहू,करण सेन, नवाब खान,पार्षद भीमसेन सिन्हा,,नवीन सिन्हा,ललित देवांगन,दानेश्वर यादव,दौलत यादव,द्रोण साहू,गोल्डी साहू,हरीश यादव, छबिलाल साहू,पूनमचंद सपहा,नवीन सिन्हा,शुभम यदु, वैभव देवांगन,दीपक मार्कण्डेय, नेमन साहू,जतिन गजपाल,भूपेंद्र साहू,इमरान खान,नागेश्वर साहू, सौरभ साहू सहित अधिक सांख्य में भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।
भाजपाइयों ने उतई नगर में अघोषित बिजली कटौती बंद करने एवं कर्मचारियों की कमी को दूर करने किया धरना प्रदर्शन
