बेटी बचाओ मंच के तीज मिलन में सोलह श्रृंगार, मेहंदी तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

रायपुर, बेटी बचाओ मंच रायपुर जोन तथा डगनिया परिक्षेत्र के महिला पदाधिकारियो ने शांति विहार स्थित राम मंदिर में तीज मिलन समारोह, सोलह श्रृंगार, मेहंदी तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित किया। क्षेत्र के वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती सुधा पुराणिक के मुख्य आतिथ्य, मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा की अध्यक्षता तथा जोन प्रभारी मृणालिनी मिश्रा, जोन अध्यक्ष निर्मला शर्मा के विशेष आतिथ्य में आयोजन संपन्न हुआ। पदाधिकारियो ने अपने घरों से सोलह श्रृंगार के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक

पकवान ठेठरी,खुरमी, खाजा, पीडिया, चौसेला, फरा, अनरसा, बबरा सहित आयोजन स्थल मे निर्धारित समय में उपस्थित हुए। पदाधिकारी अपने साथ लाए पकवान को एक दूसरे से साझा कर भरपूर लुफ्त उठाए। उक्त अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने तीजा के महत्व को विस्तार से बताया। हर्ष व उल्लास के इस वातावरण को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाओं ने वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य व गायन सहित तीजा का भरपूर आनंद लिया। तीजा में मायका में मां और भाई के प्रेम, पुराने सखियों से मेल मुलाकात और बचपन में उनके साथ बीते हुए पल को याद करके काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उक्त अवसर पर आयोजित सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम- कृष्णा वर्मा, द्वितीय- प्रगति रहंगडाले तथा तृतीय सरिता शर्मा रहे। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम- निर्मला शर्मा , द्वितीय वैजयंती चतुर्वेदी, तृतीय निर्मला गोस्वामी पुरस्कृत हुए । व्यंजन मे विभा तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, संगीता शर्मा ,हेमा यादव, प्रीति मिश्रा को श्रेष्ठ अवार्ड दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम- रोली शर्मा तथा द्वितीय संगीता शर्मा पुरस्कृत हुए । सोलह श्रृंगार परिधान, पारंपरिक पकवान व आयोजन को सांस्कृतिक स्वरूप देकर सफल बनाने में बेहतरीन प्रयास के लिए मृणालिनी मिश्रा, लीला रंहंगडाले ,धैर्य शर्मा, सुषमा चंद्राकर ,संतोषी जैतवार, पार्वती वर्मा, धनेश्वरी एड़े को श्रृंगार श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने आकर्षक गिफ्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *