उतई ।छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना दुरुग ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर संगठन का विस्तार जारी है। इसी कड़ी में आज ग्राम डुंडेरा गाँव मे बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे गाँव के जागरूक महिला युवा साथी शामिल हुए औऱ संगठन के विचारधारा के साथ मिल कर काम करने और छत्तीसगढ़ महतारी के आस्मिता बचाने के लिए दबंगई से कार्य करने के लिए शपथ लिए। इस बैठक में गाँव मे हो रहे अनैतिक कार्यों और सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ीयों को छलावा करने की बात रखी। महिलाओं ने दारू बिक्री और अपने रोजगार के लिए सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। दुरुग ग्रामीण सचिव कामेश साहू ने संगठन के गतिविधि के बारे में पूर्ण जानकारी बैठक में दी। क्षेत्र के पदाधिकारी ऋषि साहू, हरि कुर्रे, सुभाष साहू, दीपक साहू, अजय ठाकुर, पुरंजय साहू, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना संगठन विस्तार में तेजी-डुंडेरा
